Stay here to LatestPicSMS to get updated with 'SMS of the Day in Hindi with Images Quotes' daily. The words, which best describe this page, are SMS of the Day, Text of the Day, Message of the Day, Text Message of the Day, Quotes of the Day, Thought of the Day, Jokes of the Day, Photo of the Day.
कुमकुम भरे कदमों से आए मा दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
Solid Insult....!!!
दामाद अपनी सास से बात करता हैं:
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास: हाँ बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.!
दामाद अपनी सास से बात करता हैं:
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास: हाँ बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.!
इंजिनियरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा…
कैसा है ये कोलेज ???
चौकीदार:- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है. !
कैसा है ये कोलेज ???
चौकीदार:- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है. !
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नहीं, दोस्त का दीदार मांगती है,
जिन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं,
पर आपके लिए दुआएं हज़ार मांगती है…!
नज़र और कुछ नहीं, दोस्त का दीदार मांगती है,
जिन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं,
पर आपके लिए दुआएं हज़ार मांगती है…!
पति : सब्जी मे नमक क्यो नही है ?
पत्नी : वो सब्जी थोड़ी जल गई थी न..!
पति : तो नमक क्यो नही डाला ?
पत्नी : हम लोग जले पर नमक नही छिड़कते हैं..!
पत्नी : वो सब्जी थोड़ी जल गई थी न..!
पति : तो नमक क्यो नही डाला ?
पत्नी : हम लोग जले पर नमक नही छिड़कते हैं..!
Truth Lines of Humans
इंसान मुसीबतो में कभी इतनी जल्दी हारता नहीं पर जब मुसीबतो में अपने ही लोग उसका साथ छोड़ देते है तब वह हार जाता है..!
इंसान मुसीबतो में कभी इतनी जल्दी हारता नहीं पर जब मुसीबतो में अपने ही लोग उसका साथ छोड़ देते है तब वह हार जाता है..!
नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो देती रहती है।
सागर का पानी खारा होता है क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है।
नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि वो रूका हुआ होता है।
यही जिंदगी है …
देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे ।
लेते रहोगे तो खारे लगोगे।
और अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे।
सागर का पानी खारा होता है क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है।
नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि वो रूका हुआ होता है।
यही जिंदगी है …
देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे ।
लेते रहोगे तो खारे लगोगे।
और अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे।
"प्रार्थना कुछ मांगने के लिए नहीं लेकिन ईश्वर ने जो कुछ दिया है उसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए होनी चाहिए” !
सुप्रभात...
आपका दिन शुभ हो...!
सुप्रभात...
आपका दिन शुभ हो...!
सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में…
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा
“बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?”
साधु (छोटे साधु से):-
“एक चटाई और लगा भाई के लिए…” !
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा
“बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?”
साधु (छोटे साधु से):-
“एक चटाई और लगा भाई के लिए…” !
Post a Comment